copyright

Big Breaking : चट्टानों का सीना चीर कर जीत गई जिंदगी, मौत को मात दे सुरंग से बाहर निकाले गए 41 मजदूर, भावुक हुए पीएम मोदी





देश को जिस लम्हें का इंतजार था आखिरकार वो आ ही गया. सभी 16 मजदूरों को सकुशल सुरंग से निकाल लिया गया है. अब उनको अस्पताल में चेकअप के लिए भर्ती कराया जाएगा. इसके बाद मजदूर अपने परिजनों से मिल सकेंगे. अभी मजदूरों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.



16 दिनों से फंसे हुए थे मजदूर 


पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के प्रयास में मंगलवार शाम को सफलता मिली. जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाया गया. पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये नजदीक के चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है. बचाव कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों के कर्मी शेष मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर लाने के काम जुटे हैं.


पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर क ख़ुशी जाहिर की, उन्होंने कहा , उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। 

 

टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।  


यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। 


मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.