copyright

Exit Poll Update : थोड़ी देर में जारी होंगे एग्जिट पोल , हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए न्यूज़ इंडिया के साथ





छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत ५ राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. तेलंगाना में मतदान जारी है जो की शाम ६ बजे तक चलेगा. इसके बाद एग्जिट पोल जारी होंगे. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के मुताबिक वोटिंग ख़त्म होने के बाद ही एग्जिट पोल्स के आंकड़े जारी किए जा सकते हैं.


एग्जिट पोल का इंतजार सभी को रहता है. इससे कौन सी पार्टी की सत्ता बनाने जा रही है इसका अंदाजा लग जाता है. एग्जिट पोल मदताओं से सीधा संवाद कर किए जाते हैं

  ये एजेंसी और चैनल कराते हैं सर्वे


टुडे चाणक्य

एबीपी-सी वोटर

न्यूजएक्स-नेता

रिपब्लिक-जन की बात

सीएसडीएस

न्यूज18-आईपीएसओएस

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 

सीएसडीएस



किस राज्य में क्या है स्तिथि


अगर मध्यप्रदेश की बात की जाए तो यहां भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुक़ाबला है. यही स्तिथि छत्तीसगढ़ में भी है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज है. वहीँ अगर तेलंगाना की बात की जाए तो यहां बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.