छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव लगातार जारी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अभी ठंड के लिए और इंतजार करना होगा. लेकिन इस बार पिछले बार से ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में नमी बढ़ने के कारण कुछ जगह पर हलकी बारिश होने की संभावना है. इससे किसानों की टेंशन बढ़ गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण नहीं पढ़ रही ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण छत्तीसगढ़ में कम ठंड पड़ रही है. लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते से कड़ाके की पड़ेगी. अंबिकापुर में तापमान में 8 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.