बिलासपुर. शहर के बाबजी पार्क स्थित दो मंजिला दुकान में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पा लिया है.मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिसमे प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि पूजा के बाद दूकान के संचालक दीया जलाकर घर गए थे। इसलिए दीये से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख
घटना में दुकान में रखे फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गए. जानकारी के मुताबिक दुकान के अंदर एक एक्टिवा भी थी। वह भी आग की चपेट में आकर जल चुकी है।