बिलासपुर. शहर में रात के समय पुलिस सरप्राइज चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म लगाने वाले कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी आदि यातायात नियमों को नहीं मानने वाले की जांच कर कार्यवाही की गई है।
शराब पीकर गाड़ी चालने वालों पर हुई कार्रवाई
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई. मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया व नियत सीमा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को जप्त किया गया है, 185 MV एक्ट के अंतर्गत कुल 30 वाहनों को जप्त किया गया है. अब इन्हें कोर्ट के समकक्ष पेश किया जाएगा. यातायात नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलाने वालों पर भी ंव एक्ट लगाया गया. जसके अंतर्गत ₹ 57,100 शमन शुल्क वसूला गया