छत्तीसगढ़ विधानसभा के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे , लेकिन परिणाम से पहले प्रदेश की शांत पड़ी राजनीति में एक फिर सुगबुगाहट होने लगी है. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया से मुलाकात की है. राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं. हालांकि सूत्रों को अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं से आगे की राजनीति पर चर्चा कर सकते हैं
कयासों का दौर शुरू
छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों वोटिंग खत्म होने के बाद अब मतगणना की तैयारी चल रही है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होने वाली है, जिसके बाद फैसला होगा कि, भूपेश बघेल सत्ता बचाने में कामयाब होते हैं या बीजेपी एक बार फिर वापसी करती है। मतगणना से पहले भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।