छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम में खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है की 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके बाद तड़के की ठंड पड़ सकती है.
वातावरण में बनी हुई है नमी
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी ठंड नहीं है। हालांकि वातावरण में नमी होने के कारण ठंड रहेगी। इससे हल्की बारिश के आसार है। मौसम एस्पार्ट के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।