रायपुर. कोहरे के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रेलवे ने एक बार फिर रद्द किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक ६ ट्रेन रद्द रहेंगी जो, ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉलटयर रेल मंडल में पलासा– विशाखापत्तनम और रायगड़ा– विजयनगर सेक्शन पर निर्माण कार्यों के चलते तीन दिसंबर को ट्रेन क्रमांक 18529 व ट्रेन क्रमांक 18530 ( दुर्ग– विशाखापट्टनम–दुर्ग) एक्सप्रेस हैं.
इसी तरह उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को व निजामुद्दीन–अंबिकापुर–निजामुद्दीन– साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया जा रहा है। जिसकी जानकारी निम्नानुसार है...
- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 06, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी, 2024 को एवं फरवरी माह में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी ।
- 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2024 को
एवं फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी ।
निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल को दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया जाएगा, जो कि इस प्रकार
04044 निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी ।
04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी ।
18574 भगत की कोठी को 3 दिसंबर को 7 घंटे रिशेदड्यूल किया गया है। 2 दिसंबर को 20.30 बजे रवाना होने की बजाय 3 दिसंबर 2023 को 3.30 मिनट में रवाना होगी।