copyright

मौत की पटरी पर चल रही जिंदगियां, कोर्ट के संज्ञान पर रेलवे ने दिया जवाब

 




बिलासपुर। रेल पटरी पार कर बच्चों के स्कूल जाने के मामले में शुक्रवार को रेलवे ने हाईकोर्ट में लिखित जवाब प्रस्तुत किया। रेलवे ने बताया है कि मार्च 2024 में फुट ओवर ब्रिज बन जाएगा। चीफ जस्टिस की डीबी ने अगली सुनवाई जनवरी 2024 में निर्धारित की है।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज पूरा नहीं होने के कारण पटरियों के बीच से स्कूली बच्चों के आवागमन को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है। मीडिया में प्रकाशित फ़ोटो व न्यूज़ को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए डिवीजन बेंच ने दो दिन पहले हुई सुनवाई में रेलवे से 48 घंटे में जवाब मांगा था। शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में रेलवे की ओर से लिखित जवाब प्रस्तुत किया गया। इसमें रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर स्टेशन के इस फुट ओवर ब्रिज को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। तकनीकी कारणों से काम समय पर पूरा नहीं हो सका है। अब इस पल पर तेजी से निर्माण कार्य कराया जाएगा। मार्च 2024 के भीतर ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र शासन की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने पक्ष रखा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.