रायगढ़. एनएच से लगे नेतनांगर गांव में एक महिला व एक बच्चे की लाश अर्धजली हालत में मिली है। आशंका है कि दोनों की हत्या कर को ठिकाने लगाने की मंशा से पैरावट में जलाया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों के आने से यह योजना सफल नहीं हो सकी। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के नेतनांगर के कुछ ग्रामीण कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी समय एनएच से लगे नेतानांगर गांव के सड़क किनारे के पैरावट में आग की लपटे देखी। ऐसे में ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने ही वाले थे कि उस पैरावट में एक महिला व एक बच्चे की लाश नजर आई। इससे ग्रामीण भयभीत हुए और गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव के दर्जन भर से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी। मामले की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं तब तब पैरावट में लगी आग को काबू किया जा चुका था। पैरावट मेंं एक महिला व एक बच्चे की लाश थी, जो बुरी तरह से झुलस चुकी थी। बच्चे की उम्र १२ से १५ साल से होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
नहीं हो सकी शिनाख्ती
पैरावट में अर्धजलि अवस्था में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही एसएसपी सदानंद कुमार सहित फारेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी मौकेे पर पहुंची। दोनों मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो सकी है। ग्रामीणों पूछताछ पर यह बात सामने आई कि पैरावट में आग की लपटे देखते ही जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे एक सफेद रंग की कार वहां से फर्राटे मार कर भागते हुए देखा गया। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और लाश को ठिकाने लगने के लिए उक्त स्थान को चुना गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्सन
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच से महिला के सिर पर चोंट के निशान हैं। ऐसे में मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतित हो रहा है। मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो सकी है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
सदानंद कुमार, एसएसपी, रायगढ़