बिलासपुर जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के द्वारा बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 9 और 10 दिसम्बर को किया जाएगा .
स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) 2024 के लिए चयन किया जाएगा. जिसका जनवरी मे गुजरात मे किया जाएगा.
इन खेलों का होगा आयोजन
प्रतियोगिता मे U-14 ( बालक/बालिका ) आयु वर्ग मे 60 मी., 600मी., लंबी कूद , ऊंची कूद, गोलाफेक, भालाफेक एवं ट्राइथलॉन(एक दिवसीय) प्रतिस्पर्धा है. U-16 ( बालक/बालिका ) आयु वर्ग मे 100 मी, 300 मी, 800 मी, 2000 मी, 80 मी. हर्डल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, तवा फेक, हैमर थ्रो, 5000 मी रेस वॉक, मेडले रिले एवं हेक्साथलन टुडे (दो दिवसीय) होगा।
सभी विकासखंड के खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा
प्रतियोगिता मे बिलासपुर जिले के सभी विकासखण्ड बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर के जूनियर एथलेटिक्स खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीयन कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए AFI UID होना आवश्यक है. यह जानकारी ज़िला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के कोषाध्यक्ष हेमन्त सिंह परिहार ने दिया.