छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. एक दिन में ६ डिग्री तक तापमान गिरा है. ठिठुरन वाली ठंड का एहसास होने लगा है.इसके साथ ही प्रदेश में बारिश ने भी एंट्री ली है. आज सुबह से कई जिलों में बादल छाए रहे और गरज चमक के साथ छींटे पड़े.
दिसंबर में पड़ेगी तेज ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर में पहले हफ्ते में तेज ठंड की शुरुआत होगी. हालांकि अभी बारिश के आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और मध्यप्रदेश में चक्रवात एक्टिव हैं. जिसके कारण बारिश का सिस्टम बना हुआ है.