कोरबा.कटघोरा वनमंडल में रेत तस्करों को गजराज के प्रकोप का सामना करना पढ़ गया. रेत की अवैध तस्करी खुलेआम की जा रही है. कटघोरा वनमंडल जंगल भी इससे अछूते नहीं हैं. यहां ट्रैक्टर के जरिए ये काम जा रहा था. परंतु इनका सामना जंगली हाथी से हो गया. गुस्साए हाथी ने तस्करों को जम कर दौड़ाया. जानबचाने के लिए तस्कर ट्रेक्टर वहीं छोड़ कर भाग गए .
लगातार उत्पात मचा रहे हैं हाथी
कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है . 24 घंटे पूर्व ही हाथियों ने 12 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया था.