copyright

सिर्फ 19 साल की उम्र बना दुनिया सबसे काम उम्र का अरबपति , महज 1 साल में बनाई अरबों की संपत्ति

 



Forbes List 2023 : विश्व प्रसिद्ध मैगज़ीन फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें इटली के क्लेमेंटे डेल वेचियो ने जगह बनाई है. वे महज 19 साल की उम्र में वह दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं.उनके पिता पिता लियोनार्डो डेल वेचियो दुनिया की सबसे बड़ी चश्मा कंपनी एसिलोरलग्जोटिका के चेयरमैन थे. बीते साल उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद उनके ६ बच्चों और उनकी पत्नी को संपत्ति मिली. क्लेमेंटे को उनके पिता की कुल संपत्ति की 12.7 % हिस्सेदारी मिली है.


जानें बड़ी बातें 


क्लेमेंटे वेचियो के बड़े भाई भी उद्योगपति हैं. उनका नाम क्लाउडियो है. वे तब लाइम लाइट में आए थे, जब उन्होंने लेंसक्राफ्टर्स जैसी बड़ी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था . फिर क्लाउडियो ने ब्रूक्स ब्रदर्स को $225 मिलियन में खरीद लिया था. 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.