बिलासपुर.मानवता के पथ प्रदर्शक जगतगुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लाह के साथ भाई वरियाराम गुरुद्वारा शनिचरी पड़ाव में मनाया गया
श्री गुरु पर्व के अवसर पर सर्वप्रथम रात्रि 10:00 बजे गुरु का दीवान सजाया गया एवं रात्रि 11:00 बजे से भाई संतोष कुमार एंड पार्टी के द्वारा गुरबाणी एवं सत्संग कीर्तन का आयोजन हुआ।
देर रात 1:20 मिनटपर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर श्रद्धा भक्ति के साथ गुरु की डोली ऊतारी गई एवं महिला संगत के द्वारा गुरु के आगमन पर *गुरु को लोरी सुना कर खुशियां बांटी गई* इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात आरती एवं सर्व धर्म समाज , विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया
आज 28 नवंबर मंगलवार को भाई वरियाराम दरबार में आज प्रातः गुरु का दीवान सजाया जाएगा एवं पिछले 15 दिनों से प्रारंभ पाठ साहब का समापन दोपहर 1:00 बजे गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी के सानिध्य में संपन्न होगा
इसके पूर्व प्रातः 11:00 बजे से भाई गोपीचंद हीरवानी एंड पार्टी के द्वारा शानदार गुरबाणी एवं सत्संग कीर्तन के साथ शानदार भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे श्री भोग साहब आरती अरदास के साथ ही प्रसाद वितरण पश्चात दोपहर 2:00 बजे से आम भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से पंचायत अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रद्धापूर्वक भिक्षुक भोज का भी आयोजन करेगी।
पूज्य संधि पंचायत शनिचरी पड़ाव के द्वारा समस्त कार्यक्रमों में सभी श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर गुरबाणी सत्संग कीर्तन का लाभ उठाने एवं आम भंडारे का ग्रहण कर अपना जीवन सफल बनाने का आग्रह किया है
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के सभी सदस्य महिलाओ एवं युवा विंग क का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।