copyright

हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया जगतगुरु गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व, श्रद्धा भक्ति के साथ उतारी गई गुरु की डोली, गुरबाणी एवं सत्संग कीर्तन का हुआ आयोजन

 




  


       बिलासपुर.भाई वरियाराम गुरुद्वारा शनिचरी पड़ाव में पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के द्वारा पिछले लगभग 65 वर्षों सेश्री गुरु नानक देव जी का‌ प्रकाश पर्व श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोउल्हास के साथ हर साल मनाया जाता है।




समाज के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि..मानवता के पथ प्रदर्शक जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लाह के साथ भाईवरियाराम गुरुद्वारा शनिचरी पड़ाव में मनाया गया



श्री गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष में 15 दिवसीय सहज पाठ साहब का प्रारंभ 14 नवंबर को गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति भाव के किया गया। आयोजन में लगातार 15 दिनों तक गुरु की महिमा सुनाई गई,,, प्रतिदिन आरती अरदास पल्लव के साथ प्रसाद वितरण हुआ इसके साथ ही अनेक धार्मिक आयोजनों के साथ ही प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से सुखमनी साहब का पाठ साहब हुआ।



27 नवंबर कोश्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम रात्रि 10:00 बजे गुरु का दीवान सजाया गया एवं रात्रि 11:00 बजे से भाई संतोष कुमार एंड पार्टी के द्वारा गुरबाणी एवं सत्संग कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें समाज के भारी संख्या में समाज के श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे



देर रात 1:20 मिनट पर श्रद्धा भक्ति के साथ गुरु की डोली ऊतारी गई एवं महिला संगत के द्वारा लोरीयां गाकर, एवं भव्य आतिशबाजी कर *गुरु पुरब पर्व की साध संगत ने आपस में खुशियां बांटी* तत्पश्चात आरती, पल्लव पहनकर सर्व धर्म समाज , विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।



 आज गुरुद्वारा मे प्रातः गुरु का दीवान सजाया गया!

एवं प्रातः 11:00 बजे से भाई गोपीचंद धीरवानी एंड पार्टी के द्वारा शानदार शब्द कीर्तन एवं गुरबाणी, एवं गुरु की महिमा का बखान कियाएवं भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर उनके द्वारा गए गए शानदार भक्ति गीतों



१-जैखे गुरु नानक शाह जी ओट, तहिंखे लगद् न काई चोट,,,,

 २-तुम शरणागत आए 'ठाकुर तुम शरणागत आए 

३- वाहेगुरु, वाहेगुरु, वाहेगुरु वाहेगुरु, वाहेगुरु, 

जैसे सिमरन पर श्रद्धालु भक्तजन भक्ति में डूब कर

नाचने के लिए थिरक उठे 

 तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे पिछले 15 दिनों से प्रारंभ सहज पाठ साहब का समापन गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी एवं भाई गोपी धीरावनी के सानिध्य में, श्रद्धा भक्ति पूजा अर्चना एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ ।

 श्रद्धा पूर्वक आरती, वचन साहब , सर्व धर्म समाज के खुशहाली , सुख समृद्धि, एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई साथ ही प्रसाद वितरण पश्चात 

दोपहर 2:00 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खुलाआम भंडारे का आयोजन किया गया जिसने जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्त जनों ने प्रसाद एवं भंडारा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाया।




इस अवसर पर विशेष रूप से पंचायत अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रद्धापूर्वक भिक्षुको को भी भोजन करवाया गया 

 

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के सभी सदस्य महिलाओ एवं युवा विंग क का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष गोपी ठारवानी, रूपचंद डोडवानी धनराज आहूजा प्रीतम दास नागदेव मुरली मलघानी प्रकाश आडवानी, किशन चंद रामानी दिलीप जगवानी, नवल कुमार बोधानी, अनिल आहूजा, उत्तम चंद बोधवानी, रोहित रमानी 

अजीत थावरानी, राधेश्याम मलघानी, हरीश डोडवानी, लक्ष्मनदास हरजानी,डॉ हेमंत कलवानी प्रकाश जज्ञासी, जगदीश हरदवानी, लक्ष्मनदास तोलानी, रामचंद हरजानी, ओमप्रकाश डोडवानी, बसंत नत्थानी,बिलंदराय बत्रा ,दयाराम साधवानी,विनय ठारवानी, मनीष डोडवानी, रवि रामानी, नितेश रामानी, ब्रह्मा सिदारा, विजय दुसेजा, गोविंद दुसेजाकालू दरयानी, सूरज नत्थानी, प्रहलाद मंगवानी, परमा हरजानी, गोपाल सिंधवानी,अमर मलघानी, विजय हरियानी, इंद्र गंगवानी महेश मलघानी, भाई साहब प्रताप राय वाधवानी हीरानंद वाधवानी,ज्ञानचंद वाधवानी, विजय नत्थानी , जय ठारवानी,




महिला विंग से प्रमुख रूप से सरिता डोडवानी, गुरुद्वारा प्रबंधिका कोमल वाधवानी, कंचन रोहरा, आशा वाधवानी, रानी वाधवानी, वर्षा वाधवानी, निकिता डोडवानी, उषा चंदनानी, रुक्मणी मलघानी, लाजवंती खुशलानी,आशा नागदेव, कंचन मलघानी, दिव्या चावला, मधु हिंदूजा, बबीता मलघानी, पलक डोडवानी, आरती आहूजा, मोनिका नत्थानी शिखा नत्थानी कीर्ति मलघानी कविता डोडवानी, कौशल्या जगवानी सुमन वाधवानी मीरा हरजानी, कविता खुशलानी,कंचन मलघानी, कला देवी राजानी, प्रिया जगवानी, एकता डोडवानी,निकिता भोजवानी, अंजलि नागदेव, पलक डोडवानी, दीपा रामानी, माही डोडवानी, गुंजन दुसेजा भारती दुसेजा, रोशनी साधवानी, प्रेरणा नत्थानी, दिशा डोडवानी, खुशी हरजानी यशिका वाधवानी शिखा हरजानी, खुशी डोडवानी,

आदि के साथ समाज के भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे



             

              

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.