copyright

सर चढ़ कर बोल रहा क्रिकेट का नशा, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट के लिए रायपुर में मारा-मारी, सुबह 6 बजे से लग रही लंबी कतार

 



 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एकदिवसीय ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच एक दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं.लेकिन आज से ऑफलाइन बिक्री भी शुरू हो गई है. लोगों में इसको लेकर जमकर उत्साह है. सुबह से ही टिकट काउंटर में लोगों की लंबी लाइन नजर आई. खासकर सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स लाइन में टिकट खरीदने के लिए खड़े 

मिले. इसका कारण यह भी है कि स्टूडेंट्स को टिकट 1000 में मिल रहा है. दाम कम होने के कारण सुबह से ही स्टूडेंट्स की 

भीड़ उमड़ पड़ी . 


लोगों में भारी उत्साह 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। वहीं इस मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बालवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है, लेकिन टिकट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए। टिकट काउंटर में छात्रों की लंबी लाइन लगी हुई है। वही इंदौर स्टेडियम रायपुर में अभी भी टिकट बिक्री का सिलसिला जारी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.