तेल अवीव. पिछले छह सप्ताह से जारी युद्ध के बीच रविवार को इजराइल और हमास में पांच दिन के युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते की बात सामने आईं। हालांकि शाम होते-होते इजराइल और अमरीका दोनों ने इसे खारिज कर दिया। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, अभी तक ऐसी कोई डील नहीं हुई है।
वाशिंगटन पोस्ट ने विश्वस्त सूत्रों का हवाला देते हुए बताया था कि बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल, अमरीका और हमास के बीच अस्थायी समझौता हो गया है। समझौते के तहत अगले पांच दिन तक गाजा में युद्ध विराम रहेगा। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस डील के तहत छह पन्नों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते के तहत दोनों पक्ष अगले पांच दिन के लिए लड़ाई रोक देंगे। इस बीच हर दिन यानी 24 घंटे में 50 या इससे ज्यादा बंधकों को रिहा किया जाएगा। गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद 240 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था।