copyright

इजरायल ने बनाया अब तक सबसे खतरनाक प्लान, पाताल तक नहीं बचेगा हमास, 4 दिन बाद मचेगा कोहराम !

 



Isreal-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग चार दिनों के लिए थमी है. 96 घंटों के लिए युद्ध विराम लगाया गया है. लेकिन इजरायल ने साफ़ किया है कि चार दिनों के बाद फिर जंग शुरू होगी. इजरायल की सेना हमास को मिट्टी में मिलाए बिना शांत नहीं बैठेगी. वहीं अगर गाजा पट्टी की बात की जाए तो वहां हर तरह तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. 



गाजा में हर तरफ तबाही 

गाजा स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार अब तक वहां 14,854 लोगों की मौत हो चुकी है.इसमें 5000  बच्चे शामिल हैं. इजरायल के हमलों के कारण मिस्र से मिलने वाली मानवीय मदद भी रुक गयी है . गाजा में  नागरिकों की जिंदगी नर्क बन चुकी है. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.


क्यों लगाया गया सीजफायर? 

क़तर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजरायल और हमास सीजफायर के लिए राजी हुए हैं. जिसके तहत हमास ने 13 इजरायल के बंदियों को रिहा कर दिया है . जिसके बदले में इजरायल 39 फिलिस्तिनों को रिहा करेगा.


सीजफायर के बाद इजरायल का प्लान 

इजरायल के पीएम नेतन्याहू साफ तौर पर कह चुके हैं की यह उनके लिए सभ्यता की लड़ाई है. हमास ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं कि वो ऐसा बार-बार करेगा.नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को मिटाने के आवला हमारे पास विकल्प नहीं है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.