पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर सुभाष चौक सरकण्डा पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में प्रतिदिन प्रातःकालीन श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार, शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक,परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजन एवं श्रृंगार किया जाता है।18 जून 2023 से प्रारंभ हुए पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ में 161 दिनो मे 40,25,000(40लाख 25हजार)आहुतियाँ दी जा चुकी है।हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति 27 नवंबर 2023 को किया जा रहा है। प्रतिदिन रात्रि 8:30 से रात्रि 1:30बजे तक हवनात्मक महायज्ञ तत्पश्चात रात्रि1:30बजे ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का महाआरती किया जा रहा है।
परमपूज्य सद्गुरुदेव श्रीमद् परमहंस परिव्राजकाचार्य सच्चिदानन्द स्वरूप अनन्त श्री विभूषित श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रथम पुण्य स्मृति एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ (18 जून 2023, रविवार से 27 नवम्बर 2023, सोमवार तक) आयोजित है। श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ पूर्णाहुति के पुण्यावसर पर कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 27 नवम्बर 2023, सोमवार को कन्यापूजन, भण्डारा, प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही साथ अखिल भारतीय संत समिति की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।