copyright

विधानसभा चुनाव के नतीजों से 5 दिन पहले नक्सलियों का आतंक, डामर प्लांट को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत





दांतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजों से 5
दिन पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रात के अंधेरे में  नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने डामर प्लांट को साथ- साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीजल गाड़ी को आग के हवाले किया. इसके बाद नक्सली पहाड़ियों के ओर भाग निकले. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.






पहले भी दे चुके हैं बड़ी वारदात को अंजाम.

बता दे इससे पहले भी जिले के किरंदुल (Kirandul) में मौजूद एनएमडीसी (NMDC) के आयरन ओर खदान में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की थी. इस घटना को नक्सलियों ने धनतेरस के दिन दिया था.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.