देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अब सिर्फ तेलंगाना में मतदान होना बाकी है. 4 राज्यों में वोटिंग हो चुकी है. तेलंगाना में
30 नवंबर को वोट डाला जाएगा. 5 राज्यों के नतीजे एक साथ ३ दिसंबर को आएंगे. इस बार भाजपा तेलंगाना में चुनावी मुक़ाबले में मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार तेलंगाना में जनसभाएं कर रहे हैं.
सोमवार को महबूबाबाद की एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) भाजपा से गठबंधन करना चाह रहे थे, लेकिन हमने यह समझौता नहीं किया.
जानें क्या बोले पीएम मोदी ?
पीएम मोदी ne कहा की केसीआर को बीजेपी की बढ़ती ताक़त का अंदाजा बहुत पहले ही हो गया था. एक दिल्ली आ कर उन्होंने बीजेपी से गठबंधन की रिक्वेस्ट की,लेकिन भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ काम नहीं करती.'
न