मनेन्द्रगढ़. छत्तीसगढ़ में मतदान पूरे होने के बाद अब बारी नतीजों की है. 3 दिसंबर को तय होगा की राज्य की सत्ता किस राजनीतिक दल के हाथ लगेगी. लोगों के साथ-साथ प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ी हुईं हैं. भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा मनेन्द्रगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. जिले में कलेक्टोरेट के पास एफसीआई गोदाम में बने स्ट्रांग रूम के बाहर भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता सीसीटीवी के जरिए नजर रखे हुए हैं.रात के समय टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पहरा दिया जा रहा है
कार्तकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंची मंत्री रेणुका सिंह
शुक्रवार रात केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ने पहुंची. रेणुका सिंह भारतपुर सोनहत से प्रत्याशी हैं. उन्होंने कड़ाके की ठंड में कार्यकर्ताओं के साथ अलाव भी तापा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कार्यकर्ताओं का यह व्यवहार उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं.