Voting In Rajasthan जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार को थम गया. अब 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान किया जाएगा . प्रदेश में मुकाबला सत्ता रूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है. प्रचार के दौरान दोनों दलों ने जनता के बीच जा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जम कर रैलियों और जनसभाओं का आयोजन किया.जहाँ भाजपा ने कांग्रेस की कमियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस ने गहलोत सरकार के कामों, उसकी योजनाओं और कार्यक्रमों को केंद्रित किया.
प्रचार थम जाने के बाद दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रहीं हैं . इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का बयान सामने आया है . उन्होंने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है, ये मैं महसूस कर रहा हूं।मैं अपील यही करना चाहता हूं कि सभी मतदान करें। मुझे यकीन है इस बार हमारी सरकार फिर से वापस आएगी।
199 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे उमीदवार कारन सिंह के निधन के कारण 199 सीटों पर मतदान किया जाएगा