बिलासपुर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं.व्यस्ततम इलाकों में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने से चोर बाज नहीं आ रहे हैं.ऐसा ही शुक्रवार को मंगला चौक में देखने को मिला. जहां दिनदहाड़े सीएनजी प्लाजा की पार्किंग से अज्ञात वाहन को चोर लेकर निकल गया. हालांकि, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश वाहन को ले जाते हुए नजर आ रहा है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक तिलक नगर निवासी पवन शुक्रवार दोपहर को निजी काम से सीएनजी प्लाजा पहुंचे थे. जिसके बाद अपनी बुलेट को काम्प्लेक्स की पार्किंग में पार्क कर वे काम निपटाने ऊपरी मंजिल की ओर चले गए.काम ख़त्म करके वापिस पार्किंग आने पर उन्हें उनकी दो पहिया बुलेट वहां से गायब मिली. जिसके बाद आस पास के लोगों से पूछ ताछ के बाद सिसिटीवी फुटेज चेक की गई. जिसमें एक बदमाश बुलेट को चुरा कर भागते नजर आया. जिसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया.