MK Stalin Attacks Minister Sitaraman: चेन्नई. केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान पर तमिलनाडु की सियासत गर्मा गई है.दरअसल मदुरै में एक साक्षात्कार में मंत्री सीतारमण कहा कि तमिलनाडु में मंदिरों की सम्पत्तियों को लूटा जा रहा है.उनके इस बयान पर अब राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पलटवार किया है . उन्होंने ने कहा कि डीएमके के नेतृत्व वाली द्रविड़ मॉडल सरकार में अब तक 5500 करोड़ रुपये की मंदिर संपत्ति बरामद की गई है. इस बात पर द्रमुक सरकार की सराहना करनी चाहिए.
मोदी सरकार पर जमकर बरसे द्रमुक चीफ
Tamil Nadi Temple Politics : तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि , "केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने मदुरै में एक साक्षात्कार दिया कि तमिलनाडु में मंदिर की संपत्ति लूटी गई है। डीएमके के नेतृत्व वाली द्रविड़ मॉडल सरकार में अब तक 5500 करोड़ रुपये की मंदिर संपत्ति बरामद की गई है। अगर उनमें भक्ति है तो तो फिर उन्हें संपत्तियों की वसूली के लिए द्रमुक सरकार की सराहना करनी चाहिए। उनके पास भक्ति नहीं है बल्कि लोगों को धोखा देने के लिए सिर्फ एक दिन का कृत्य है।