उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.१६ दिनों से मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री के मुख्यसचिव पीके मिश्रा ने मजदूरों से फ़ोन पर बात कर उनका हौंसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. आप जरूर बाहर निकलेंगे.
इधर बारिश के अलर्ट ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में अगले 2 दिन में बारिश की संभावना जताई है, जिससे ऑपरेशन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं.