छत्तीसगढ़ में जैसे ही विष्णु देव साय के नाम का एलान हुआ रायपुर की सड़कें जय जूदेव के नारों से गूंज उठीं. इसका कारण है कि विष्णु देव का दिवंगत बीजेपी नेता दिलीप सिंह जूदेव से ख़ास नाता रहा है. वे जूदेव के करीबी रहें हैं. दिलीप सिंह जूदेव के घरवापसी अभियान में विष्णु देव साय ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.