पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 24 दिसंबर को नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे में आयोजित किया जा रहा है।
23 दिसंबर को इसका सातवां दिन संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला तथा फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया जी उपस्थित रहे।
सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच पर विराजमान कराया।सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन किया एवं कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने आए हुए अतिथियो का मंच पर स्वागत किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पूरे सम्मान के साथ अपना आभार प्रकट किया.
धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिलासपुर सिंधी समाज द्वारा प्रतिवर्ष सिंधी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है, प्रतियोगिता में भले ही जिले के सिंधी समाज के खिलाड़ी भाग लेते हैं परंतु आयोजन का स्तर राज्यीय स्तर कि टूर्नामेंट की तरह का होता है, इस बार की तैयारीयो से ऐसा लग रहा है मानो ईडन गार्डन में बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच हम देख रहे हैं। इसके पश्चात कौशिक जी ने आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा आगे कार्यक्रम का स्तर और भी अधिक बढ़े ऐसी मंगल कामना की।
फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा की बिलासपुर शहर में समाज स्तर पर अपने समाज के लोगों के लिए भव्य टूर्नामेंट का आयोजन करने का श्रेय बिलासपुर सिंधी समाज को ही जाता है।
शहर में सर्वप्रथम सिंधी समाज ने ही यह पहल की है, सिंधी समाज को देखकर ही अन्य समाज भी प्रेरित हुए हैं तथा उन्होंने भी अपने-अपने समाज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, भाटिया जी ने युवा विंग को सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे वह है प्रकाश ग्वालानी,डी डी आहूजा,किशोर गेमनानी,पी एन बजाज,मुरली नेभानी, धनराज आहूजा, नंदलाल पुरी,सुरेश सिदारा,दिलीप दयालानी,कमल कलवानी,शंकर मनचंदा,दयानंद तीर्थानी, मुकेश विधानी, विजय छुगानी, धीरज रोहरा,विनोद लालचंदानी,मनोज उबरानी,बंटी मनोहर वाधवानी,पंकज भोजवानी ,रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी ,बंटी पमनानी, राहुल छुगानी,नवीन लालवानी, अमित जादवानी, अविजीत आहूजा,दिनेश जोतवानी,एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
सिंधी प्रीमियर लीग के सातवें दिन 2 सेमी फाइनल मैच खेले गए
पहला केंगेन वाटर एवं मोर ओवर कॉफी टीम के मध्य खेला गया, जिसमें मोरओवर कॉफी विजेता रही एवं मैन ऑफ द मैच अमित कोटवानी को दिया गया।
दूसरा मैच एमरोन वॉरियर्स एवं धीरा वर्ल्ड चैंपियन के मध्य खेला गया, जिसमें धीरा वर्ल्ड चैंपियन विजेता रही।
इसमें मैन ऑफ़ द मैच को आकाश गोविंदानी को दिया गया।
यानी कि सिंधी प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें मोर ओवर कॉफी एवं धीरा वर्ल्ड चैंपियन हुई।
इसके पश्चात पराजित हुई दोनों सेमीफाइनल टीमों के मध्य सुपर ओवर खेला गया जिससे यह निर्धारित करना था कि टूर्नामेंट की तीसरे एवं चौथे पायदान की टीम कौन सी रहेगी। Vi
यह सुपर ओवर केंगेंन वॉटर एवं एमरोन वारियर्स के मध्य खेला गया।
जिसमें एमरोन वारियर्स विजेता रही एवं टूर्नामेंट के तीसरे पायदान पर अपना स्थान अर्जित किया।
उक्ताशय की जानकारी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी के द्वारा दी गई