copyright

सिंधी प्रीमियर लीग 2023: रोमांच से भरपूर फाइनल मैच जीता धीरा वर्ल्ड चैंपियन ने, मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ टूर्नामेंट

 



सिंधी खेल सप्ताह का हुआ समापन तथा सिंधी प्रीमियर लीग 2023 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि पिछले 8 दिनों से चल रहा था उसका फाइनल मैच 24 दिसंबर को खेला गया।



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव,विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत।

सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने आए हुए अतिथियों को मंच पर विराजमान कराया,युवा विंग सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन किया तथा कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने अतिथियों का वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत कराया। मंच का संचालन करते हुए सचिव नीरज जज्ञासी ने अतिथियों से निवेदन किया कि कार्यक्रम की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर के एवं दीप प्रज्वलित करके करें।

अरुण साव जी ने अपने संबोधन में कहा की बिलासपुर सिंधी समाज का यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार रूप से आयोजित किया जाता है जिसमें सिंधी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आने वाले समय में यह टूर्नामेंट इतना बड़ा हो जाए कि यह जिला स्तर के साथ-साथ, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर का हो जाए ऐसी शुभकामनाएं अरुण साव जी ने दी। इसके साथ ही अरुण साव जी ने कहा कि पार्टी द्वारा जिम्मेदारी दिए जाने पर भले ही मैं अब उपमुख्यमंत्री के रूप में पदस्थ हूं, परंतु मैं अभी भी वही आपका अपना अरुण साव हूं, मुझे अपने से कभी दूर ना समझे।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी सेंट्रल महिला विंग एवं युवा विंग से निम्न सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे

अध्यक्ष धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थानी,प्रकाश ग्वालानी,किशोर गेमनानी,डी डी आहूजा,पी एन बजाज, डॉ ललित मखीजा, अशोक विधानी,महामंत्री नंदलाल पुरी, कोषाध्यक्ष दिलीप बहरानी,डॉ ओम मखीजा, पार्षद एवं वार्ड मुखी मोती गंगवानी,वार्ड पंचायत मुखी ओम प्रकाश जीवनानी,सुरेश सिदारा,आनंद देशर,सतीश टहल्यानी,पी एन खत्री,गोपी ठारवानी,महेश पमनानी,राम लालचंदानी,रामचंद् नागवानी,हरीश भागवानी,विनोद मेघानी,उमेश भावनानी,मुरली नेभानी,मनोहर पमनानी,

श्रीमती विनीता भावनानी,डॉ प्रतिभा माखीजा,गरिमा साहनी,

राजू खुशलानी,गोविंद राम बजाज,

दिलीप दयालानी,कमल कलवानी,मुकेश विधानी, शंकर मनचंदा,दयानंद तीर्थनी,विजय छुगानी,मनोज उभरानी,विनोद लालचंदानी,अमित नेभानी, सुनील लालवानी, गोविंद तोलवानी,अजय टहल्यानी अभिकेष विधनी,बंटी मनोहर वाधवानी,बंटी पमनानी, रवि प्रीतवानी,विकास खटवानी,दिनेश नागदेव,दीपक ग्वालानी,रोबिन वाधवानी,अविजीत आहूजा,अमित जादवानी,सन्नी वाधवानी,राहुल छुगानी,पवन वाधवानी,सूरज हरियानी,सुरेश भोजवानी,विशाल जीवनानी, विशाल डंगवानी,अविनाश चौधरी,जय गुरनानी एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे।

सिंधी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया मोरओवर कॉफी एवं धीरा वर्ल्ड चैंपियन टीम के मध्य।

जिसमें धीरा वर्ल्ड चैंपियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं शानदार गेंदबाजी से मोरओवर कॉफी टीम को 12 ओवर में 73 रन के स्कोर पर रोका

जब धीरा वर्ल्ड चैंपियन 74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरू में उनकी पारी डगमगायी परंतु महेश सुखीजा एवं आकाश गोविंदानी की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से उन्होंने एक गेंद रहते लक्ष्य को प्राप्त किया मैच काफी रोमांचक रहा समय-समय पर पलड़ा कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ भारी पड़ता दिखाई दे रहा था।

रोमांच भरे आखरी ओवर में धीरा वर्ल्ड चैंपियन लक्ष्य को प्राप्त कर चैंपियन टीम बनी।

सिंधी खेल सप्ताह के आयोजन में विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया था जैसे बैडमिंटन,टेबल टेनिस, शतरंज,कैरम बोर्ड,जूनियर टर्फ क्रिकेट, दौड़ इत्यादि।

पुरस्कार वितरण में टॉप पांचवी टीम रही नेभानी सुपर किंग्स, चौथे पायदान पर केंगेन वाटर, तीसरे नंबर पर एमेरोन वॉरियर्स, उपविजेता मोरओवर कॉफी टीम तथा विजेता धीरा वर्ल्ड चैंपियन बनी।

फेयर प्ले टीम का अवार्ड होटल रेट डायमंड टीम को दिया गया।

मोस्ट स्टाइलिश जर्सी का खिताब लग्जरी लाइन की टीम को दिया गया, बेस्ट फील्डर/कैच महेश सुखीजा, बेस्ट बॉलर अमित लालचंदानी, बेस्ट बैट्समैन नितेश गंगवानी, फाइनल के मैन ऑफ़ द मैच एवं टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज आकाश गोविंदानी रहे, जिन्हें रोहरा ऑटो जोन की तरफ से साइकिल पुरस्कार के रूप में दी गई।

बैडमिंटन,कैरम एवं शतरंज के विजेताओं को भी मंच पर पुरस्कृत किया गया।

उक्ताशय की जानकारी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी के द्वारा दी गई

                   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.