बरेली.उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने शादी से एक दिन पहले अपनी बहन से ही शादी कर ली.
युवक की फुफेरी बहन का अपने पति से विवाद हुआ था. इसके बाद से वह लापता चल रही थी. इसकी जानकारी परिजनों ने भोजपुर थाने में थी. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चला दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.आरोपी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि युवक ने अपनी बहन से शादी की है या नहीं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मंदिर में शादी रचा चुके हैं।
बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे लड़की वाले
मिली जानकारी के अनुसार लड़की वाले बारात की स्वागत की सारी तैयारी कर चुके थे. इसके अलावादूल्हे को पूरा सामान दिया जा चुका था, जिसमें बाइक और नगदी भी शामिल थे।