copyright

CG Big Breaking : रेणुका सिंह के घर पहुंची सीएम सिक्योरिटी, दी गई Z सुरक्षा, क्या छत्तीसगढ़ को मिलने जा रही है पहली महिला आदिवासी CM?

 



 छत्तीसगढ़ में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.भरतपुर सोनहत से विधायक रेणुका सिंह के घर सीएम सिक्योरिटी पहुंच गई है. उनके रामानुजन नगर स्थित घर के बाहर भारी पुलिस सुरक्षा पर तैनात है इसके साथ ही उन्हें Z सिक्योरिटी भी दी गई है. इससे लोगों का जमावड़ा भी लग गया है. छत्तीसगढ़ को पहली महिला आदिवासी मुख्यमंत्री मिल सकती हैं


 कौन है रेणुका सिंह


रेणुका सिंह फिलहाल छत्तीसगढ़ से इकलौती केंद्रीय राज्य मंत्री हैं. उनके राजनीतिक सफ़र की शुरुआत जनपद पंचायत चुनाव से हुई. 1999 में वो पहली बार जनपद पंचायत की सदस्य चुन कर राजनीति में आईं. उसके बाद सन् 2000 मे बीजेपी ने उनको रामानुजनगर मंडल का अध्यक्ष बना दिया और साल 2002 मे समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहने के साथ ही रेणुका सिंह 2003 में पहली बार सरगुजा संभाग की रामानुजनगर विधानसभा से विधायक चुनी गईं.  



साल 2019 में बनीं सरगुजा सांसद

रेणुका सिंह दूसरी बार साल 2008 में फिर विधायक बनीं. विधायक काल में रेणुका स्वतंत्र प्रभार वाली महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंत्री रहीं और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रहीं. रेणुका साल 2019 मे सरगुजा संसदीय क्षेत्र से सांसद बनीं और फिलहाल मोदी सरकार में जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री हैं.



दो बार विधायक एक बार की सांसद हैं रेणुका सिंह

रेणुका सिंह का जन्म 5 जनवरी 1964 को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पोडी बच्चा गांव में हुआ था. स्वर्गीय फूल सिंह की बेटी रेणुका सिंह का विवाह पड़ोसी जिले सूरजपुर के रामानुजनगर इलाके के रहने वाले नरेंद्र सिंह से हुआ. रेणुका के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बेटियों का नाम पूर्णिमा सिंह और मोनिका सिंह है और बेटे यशवंत सिंह और बलवंत सिंह हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.