सरगुजा में अब तक की स्थिति में इस बार के नतीजे भारी उलटफेर वाले दिख रहे हैं। अंबिकापुर से अब तक अजेय रहे टीएस सिंहदेव काफी पीछे दिख रहे हैं। सीतापुर, लुंड्रा में भी कांग्रेस काफी अंतर से पीछे हैं, तीनों जगह भाजपा निर्णायक बढ़त बनाए हुए है।
अम्बिकापुर
टीएस सिंहदेव 8वे राउंड के बाद 6468 वोट से पीछे
सीतापुर
अमरजीत भगत 10वें राउंड के बाद 9248 वोट से पीछे
लुंड्रा
भाजपा के प्रबोध मिंज 15वे राउंड के बाद 25632 वोट से आगे