इस की नौकरी छोड़ रायगढ़ से विधायक बने ओपी चौधरी को लेकर अटकलें का दौर शुरू हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उनको लेकर यहां तक कहा जा रहा है कि उन्हें CM भी बनाया जा सकता है. अब उनको लेकर खबर मिल रही है कि हाई कमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. जानकारी के मुताबिक ओपी चौधरी को अमित शाह के कार्यालय से फोन आया था, उन्हें दिल्ली 4 दिसंबर बुलाया गया है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बुलावे के बाद ओपी चौधरी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
हालांकि खबरें ये भी आ रही है कि ओपी चौधरी के अलावा कुछ और नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में उन सभी नेताओं की भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी।