copyright

दुर्ग में था चोरों के इस गिरोह का आतंक.... रेसिंग बाइक में देते थे बड़ी घटनाओं को अंजाम, पुलिस की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

 




दुर्ग.  दुर्ग पुलिस ने शातिर चोरों के दो गुटों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों अच्छा शहर की बड़ी चोरियों में शामिल थे. पर अब तक तेरा मामले दर्ज हैं. वीडियो जानकारी के अनुसार रेसिंग बाइक में शहर में घूम-घूम किए हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.आरोपियों के कब्जे से कुल 64 लाख, पचहत्तर हजार की सामग्री बरामद की गई है | 


 पुलिस अधीक्षकदुर्गा रामगोपाल गर्ग ने बताया कि जिले में लगातार नकबजनी की घटनाएं पड़ रही थी. इसे संज्ञान मैं लेकर रूपों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. शहर में लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया जिससे आरोपियों का सुराग मिला. इसके बाद दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें साथ चोर और तीन खरीददार शामिल है. 


  

इनसे चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 2.716 ग्राम कीमती 1,98,268 रूपय, सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 934 ग्राम कीमती 58,84,200 रूपये, 01 नग एलईडी टी.वी. 02 नग लैपटॉप, 02 नग डिजीटल डीएसएलआर कैमेरा, 1 नग मोटर पम्प,05 नग डिजीटल स्मार्ट वॉच व अन्य घड़िया, घटना में प्रयुक्त 01 एनएस पल्सर बाईक व 01 नग जूपिटर स्कूटी वाहन जप्त किए गए हैं।


  1. सकलेन खान पिता सादिक खान उम्र 25 वर्ष सा. अय्यैपा नगर सुपेला भिलाई ।
  2. मोह.शयान रिजवी उर्फ अरहान पिता तैय्यब अली उम्र 21 वर्ष सा. गौसपेल चर्च के पीछे फरीद नगर सुपेला ।
  3. फरहान खान पिता शहजाद खान उम्र 25 वर्ष सा. लाल मैदान के पास फरीद नगर, सुपेला
  4. तौकीर हमजा उर्फ ताहा पिता मोह. जकीर इमाम उम्र 21 वर्ष सा. बड़े मैदान के पास फरीद नगर सुपेला भिलाई ।
  5. विशाल सिंह उर्फ मर्चा पिता बुद्धीराज सिंह उम्र 31 वर्ष सा. मिलन चौक केम्प 01 छावनी भिलाई ।
  6. आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिता रवीकांत यादव उम्र 23 वर्ष सा.हनुमान नगर दुर्ग।
  7. आलोक साव पिता बलदेव साव उम्र 20 वर्ष सा पुराना मछली मार्केट केम्प 02 छावनी भिलाई ।

खरीददार (आरोपी) :-


काजल मण्डल पिता संतोष कुमार मण्डल उम्र 51 वर्ष सा. आदित्य नगर दुर्ग ।

शेख नौसाद अली पिता लतिफ अली उम्र 36 वर्ष सा.गुजराती धर्मशाला के पास तकियापारा दुर्ग।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.