बिलासपुर। शुक्रवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में एनजीओ द्वारा कुपोषित बच्चों की संचालित घरोंदों की खराब हालत पर सुनवाई हुई. इस पर कोर्ट कमिश्नरों ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की
कोर्ट कमिश्नरों ने अलग- अलग इलाके में जाकर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि, ज्यादातर एनजीओ के संस्थानों में रहने वाले किशोरों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मनेन्द्रगढ़ में बालिकाओं के भवन की हालत बहुत खराब है।, दूसरी ओर किशोरों के घरौंदे के ठीक सामने देशी शराब का ठेका चल रहा है। बिलासपुर में भी स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। कमिश्नरों की रिपोर्ट में यह बात भी आई है कि, यहाँ खाने पीने की परेशानी बहुत है। नाबालिग और बालिगों ने बताया कि भूख बहुत लगती है, लेकिन उस हिसाब से भोजन कम मिलता है।