राज्य में नई सरकार ने पहली वैकेंसी पुलिस विभाग की निकाली है। इसके आवेदन 1 जनवरी से मंगाए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है। पहले, इस भर्ती के लिए अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुए थे। 20 अक्टूबर से आवेदन भी शुरू होना था, लेकिन तब इसकी प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पाई। पुलिस भर्ती के अलावा अन्य विभागों के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य की वैकेंसी भी कतार में है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।