copyright

Crime : भिलाई में गुंडागर्दी की हद, खिड़की से लटकाकर 2 किमी दौड़ाई कार, मदद के लिए चीखता रहा छात्र

 




भिलाई. बाइक से अपने घर जा रहे छात्र को यहां के पटेल चौक के पास एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। छात्र ने विरोध किया तो चालक ने कार रोकी और युवक उतरे और युवक को कार के गेट पर लटकाकर करीब 2 किलोमीटर तक ले गए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई। आरोपी कार चालक जहीरुद्दीन और लोकेश मरकाम को गिरफ्तार कर लिया।

दुर्ग कोतवली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे पटेल चौक की घटना है। गयानगर निवासी छात्र पलाश चंद्राकर (20) ने शिकायत में बताया कि वह बाइक से रात 10 बजे भिलाई सेक्टर-7 होते हुए घर जा रहा था। दुर्ग पटेल चौक के पास कार (सीजी 04 एनजे 5437) के चालक जहीरुद्दीन पिता अकीमुद्दीन (32 वर्ष) ने उसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। पलाश ने गाड़ी रोकने के लिए आवाज लगाई। कार रोककर जहीरुद्दीन और लोकेश कार से नीचे उतरे और गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।

प्रमुख चौराहे पर दौड़ाते रहे कार

पटेल चौक दुर्ग का सबसे व्यस्ततम चौक है। रात 10 बजे कार चालक जहीरुद्दीन 2 किलोमीटर तक छात्र के साथ प्राणघातक कृत्य करता रहा और छात्र अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा। पटेल चौक से करीब 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली थाना है। उसके सामने से कार चालक गंजपारा चौक पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपियों ने पलाश को अमर हाइट्स बिल्डिंग में छोड़ दिया। इसके बाद उसे उतार कर मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.