copyright

CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात नाकाम, उत्तर प्रदेश के दो शूटर पकड़े गए , रायपुर में देने वाले थे बड़ी अनहोनी को अंजाम

 



छत्तीसगढ़ में एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों रायपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे.आरोपियों के पास से देशी कट्टा समेत कारतूस भी बरामद किया गया है.


पुलिस और आबकारी विभाग ने पीपरखूंटी में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो इनमें से दो लोगों के पास एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस सहित एक वॉकी टॉकी का भी सेट मिला। जिस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया 


   इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछता शुरू की. पूछताछ में यह उजागर हुआ किदोनो आरोपियों में से एक उत्तरप्रदेश के कौशांबी का रहने वाला संतोष मिश्रा और दूसरा प्रयागराज का रहने वाला राजेश अग्रवाल है, जो कि रायपुर जाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे। जिस बाइक में आरोपी जा रहे थे वह बाइक भी चोरी की निकली है, जिसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चोरी किया गया था। वहीं वॉकी-टॉकी की रेंज ढाई किलोमीटर आपस में संपर्क करने वाली थी। पुलिस दोनों आरोपियों के बारे में उत्तरप्रदेश की पुलिस के संपर्क कर और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। आरोपियों के ऊपर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज थाने में दो मामले दर्ज होने की बात शुरुआती तफ्तीश में सामने आयी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.