छत्तीसगढ़ में कल सीएम के नाम का एलान हो सकता है. इसके लिए बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन छत्तीसगढ़ पहुँच चुके हैं. इनके स्वागत के लिए बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे. जिनका नेतृत्व अरुण साव ने किया .
रेस में चार नाम
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को एकतरफा हराकर 2018 का बदला ले लिया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिलहाल सीएम के रेस में चार नाम शामिल हैं. रेस में पहले नंबर पर रेणुका सिंह का नाम है जबकी दूसरे नंबर पर विष्णुदेव साय हैं. तीसरे नंबर पर अरुण साव और चौथे नंबर पर रामविचार नेताम का नाम शामिल है.