छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर यानी कल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इसके बाद प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस कोषाध्यक्ष, और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन थोड़ी देर में रायपुर पहुंच रहे हैं। वो यहां रहकर चुनाव नतीजों का आंकलन करेंगे।
कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा हुई है