मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प में शहरों की बड़ी भूमिका पर जोर दिया। अब तक चार संवाद ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों से कर चुके पीएम ने शनिवार को शहरी क्षेत्रों के लाभार्थियों पर ध्यान केंद्रित किया।
इसी कड़ी में आज राज्य में #ViksitBharatSankalpYatra अभियान में हेल्थ मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों में नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।