छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद प्रशासन कीआसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज रायपुर में चकना सेंटरों पर बुलडोजर चलाया गया.राजधानी के शहरी क्षेत्र में स्थित 59 तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 19 कुल 78 अलग-अलग शराब दुकानो के आस-पास चखना दुकान संचालित करने वाले संचालको के विरूद्ध कार्यवाही कर दुकानो को हटाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही अधिकांश चखना दुकान/ठेला मुख्य मार्ग के ईर्द-गिर्द संचालित हो रहे थे.
लगातार शिकायत आ रही थी कि चकना सेंटरों के कारण यहां शराब के नशे में झगड़ा और गाली गलौज जैसी घटनाएं हो रही हैं. जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है. कार्रवाई को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त होना चाहिए।