भिलाई. शहर के गौतम नगर खुर्सीपार क्षेत्र में डायरिया से एक वृद्ध महिला की मौत के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। यहां अब तक डायरिया के 103 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 2 साल से 10 साल तक के बच्चे भी शामिल हैं। क्षेत्र में मरीजों की संख्या बंढ़ती जा रही है। नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्र के दर्जनभर जगहों से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में यह आया है कि लोग मैला पानी पी रहे हैं। डायरिया से पीड़ित 52 वर्षीय करमैता गौतम पति संतराम गौतम की बीती रात मौत हो गई। महिला की तबियत अधिक खराब होने पर उसे शास्त्री अस्पताल सुपेला से जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया था। रास्ते में उनकी मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत के बाद सीएमएचओ डॉ. जयप्रकाश मेश्राम ने क्षेत्र का दौरा किया और वहां लगए गए स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया। डॉ. मेश्राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दवा का वितरण कर रही है। लोगों को जागरूक भी कर रही है।