एक युवक ने 2014 में लल्लू एग सेंटर के नाम से दुकान खोली. जिसके बाद युवक ने अंडे का व्यापार करना शुरू कर दिया है. आज के समय में ये युवक नौकरी वाले लोगों से भी अधिक पैसा कमा रहा है. दुर्गेश ने बताया कि जहांगीर से 07 किलोमीटर दूर सुकली से आकर अंडे की दुकान खोलकर व्यापार शुरू किया है.
B.Sc. पास बेच रहा अंडे
लल्लू एग सेंटर के संचालक दुर्गेश राठौर ने बताया कि मैने साइंस से ग्रेजुएशन और आईटीआई की है. दुर्गेश ने बताया कि मैने जॉब की तरफ ध्यान ना देकर स्वयं का व्यवसाय करने की सोची और जांजगीर में मेन रोड पर बंसल ट्रेडर्स के पास आनंद होटल कॉम्प्लेक्स में अंडे की थोक और चिल्हर की दुकान लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि यह दुकान सन 2014 से चला रहे हैं.