छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार बन चुकी है. अब मुख्यमंत्री का नाम तय करने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि १० दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन अभी फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है. अब देखना यह होगा की बीजेपी नए चेहरों को मौका देती है यह पुराने चेहरों पर फिर से दांव लगाती है.
जनाकांक्षाओं को पूरा करने का रहेगा
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश तीनों ही राज्यों में सामाजिक और जातीय समीकरण बिलकुल अलग-अलग हैं.
इसीलिए भारतीय जनता पार्टी बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख
रही है. इसके साथ ही जिस प्रकार का बहुमत बीजेपी को
मिला है इससे बीजेपी पर जनाकांक्षाओं को पूरा करने का दबाव रहेगा