रायपुर। रायपुर के मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी है। यह टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है। मिली जानकारी के अनुसार सेन परिवार स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवरी का काम करता था।
बताया जा रहा है कि मठपुरैना इलाके में परिवार के सभी सदस्यों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। मठपुरैना स्थित bsup कॉलोनी निवासी लखनलाल सेन, पत्नी रानू सेन, और पुत्री पायल सेन का शव फंदे पर लटका मिला है। दो दिन पहले तीनों ने आत्महत्या की है। आज शव से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।