छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. प्रदेश के सीएम का एलान हो गया. भारतीय जनता पार्टी ने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुना है. बता दें 3 दिसंबर को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी ने 54 सीटें जीत कर सत्ता में जबरदस्त वापसी की है. जिसके बाद से ही लोगो को मुख्यमंत्री के नाम का बेसब्री से इंतजार था. सीएम का एलान होने के बाद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है. लेकिन बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती चुनाव में किए गए वादों को पूरा करना होगा.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचेंगे दिग्गज नेता
भजपा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। नियुक्त पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे। बैठक में सीएम के नाम का एलान किया जा सकता है। इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। तीनों राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण का कार्यक्रम के लिए तारीख को लेकर चर्चा किया जा रहा है।