गौर बोस मेमोरियल सिकल समाधान केंद्र देश का पहला सिकल सेंटर है जहां एक ही छत के नीचे सिकल की हर समस्या का समाधान बिना लाभ लिए किया जा रहा है.
गौर बोस मेमोरियल ने पिछले 30 वर्षों से सिकल सेल की बीमारी के मरीजों की देखभाल की है.उन्नत तकनीक से सिकल का इलाज करने में गौर बोस मेमोरियल को कामयाबी मिली है. इस कार्य को आगे बढ़ते हुए गौर बोस मेमोरियल शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वाधान में 14 जनवरी को निशुल्क सिकल सेल शिविर का आयोजन करने जा रहा है.
क्यों होता है सिकल सेल
जिन लोगों में सिकल सेल विशेषता होती है उन्हें केवल एक माता-पिता से हीमोग्लोबिन एस जीन विरासत में मिलता है। उन्हें अपने दूसरे माता-पिता से एक सामान्य जीन विरासत में मिला। सिकल सेल विशेषता वाले लोगों में आमतौर पर सिकल सेल रोग का कोई लक्षण नहीं होता है। लेकिन चल रहे शोध से पता चल सकता है कि इन लोगों में लक्षण हो सकते हैं। वे अपने बच्चों को असामान्य जीन दे सकते हैं।
जाने सिकल सेल से बचने के उपाय
1.प्री मेरिटल स्क्रीनिंग करवाएं। इससे आप शरीर में सिकल सेल की उपस्थिति की जानकारी पा सकते हैं।
2. दिनभर पानी पीते रहें और खुद को निर्जलीकरण की स्थिति से बचाकर रखें।
3.बच्चो को वैक्सीनेशन अवश्य दिलवाएं। सिकल सेल की समस्या से ग्रस्त होने पर एडिशनल वैक्सीनेशन भी लगवाएं।
4.हेल्दी डाइट लें और खाने में सभी पोषक तत्वों को शामिल करें।
5.इस समस्या से बाहर आने के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट और स्टेम सेल थेरेपी का रूख कर सकते हैं।