copyright

Ram Mandir : बिलासपुर में राम मंदिर की तैयारियां शुरू, काली मंदिर जवालीपुर से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा, 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा उत्सव

 



अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है इसे उत्सव के रूप में देश भर में  मनाया जाएगा इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं जगह-जगह उस दिन को  दिवाली की तरह मानने का निर्णय लिया गया है हर मंदिर में बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे ताकि भक्त जन अपने-अपने शहरों में आसपास के मंदिरों में बैठकर अयोध्या से  सीधा प्रसारण देख सके इसी कड़ी में बिलासपुर में भी अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा है जो अब हर वार्ड में भक्तों के द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है 



इसी अवसर पर काली मंदिर जवालीपुर के पास से भी अक्षत कलश यात्रा भक्त जनों के द्वारा निकाली गई बैंड बाजे के साथ यात्रा निकली जगह-जगह यात्रा का फूलों की वर्षा के साथ आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया अक्षत कलश की आरती उतारी गई मनोहर टॉकीज हटरी चौक  किला वार्ड कृष्णा नगर जूना बिलासपुर का भ्रमण किया इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए



 प्रमुख है पूर्व पार्षद अतुल बापतें सूरज धर दिवान   वीरेंद्र चौधरी अरविंद बोलर  पूर्व पार्षद ओम देवांगन विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा  दिनेश सिंह दीपक  थवाईत विजेंद्र तिवारी मनीष पाठक सौमित्र रावत छमेश देवांगन



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.